एसपी ग्रामीण द्वारा किया थाना बुग्गावाला का अर्द्धवार्षिक मुआयना

Uncategorized

अस्लाह एम्युनेशन, रजिस्टर एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को परखा

थाना बुग्गावाला दिनांक 06.02.2023 को एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर द्वारा सीओ बुग्गावाला राकेश रावत की मौजूदगी में सैरिमोनियल ड्रेस में सजी गार्द से सलामी लेने के पश्चात थाना बुग्गावाला का दि0- 01 जुलाई से 31 दिसम्बर, वर्ष 2022 का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण एवं दिए गए आवश्यक आदेश-निर्देश का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है –

1- निरीक्षण सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन

       एसपी ग्रामीण द्वारा सर्वप्रथम थाना हाजा पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति व अस्लहा तथा दंगा नियंत्रण उपकरण , आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया, जिसका रखरखाव संतोषजनक पाया गया। थाना बुग्गावाला के अधिकारी/कर्मचारी गणों को अपनी उपस्थिति में वेपन हैंडलिंग कराई गयी व हैंडलिंग तथा शस्त्रों की साफ सफाई संबंधी आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए ।

2- निरीक्षण थाना भवन,बैरक, मैस तथा मालगृह व हवालात-

        तत्पश्चात उनके द्वारा थाना  परिसर/भवन का निरीक्षण किया व बैरक का निरीक्षण किया गया व बेरक का  रखरखाव व साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई।  मालखाने का निरीक्षण किया गया जिसमें मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया गया तथा माल निस्तारण किए जाने हेतू निर्देशित किया गया । हवालात ख़ाली व सफाई संतोषजनक पायी गयी । 

3-माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों का निरीक्षण-

       एसपी ग्रामीण द्वारा थाना हाजा पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस , कुर्की आदि मालों का निरीक्षण किया गया l मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए तथा एमवी एक्ट, लावारिश व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया के जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया । 

4.थाना हाजा के कार्यालय/कंप्यूटर कक्ष तथा CCTNS ‘cas’ सॉफ्टवेयर निरीक्षण

        एसपी ग्रामीण द्वारा थाना कार्यालय , कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस CAS सॉफ्टवेयर के संबंध में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को उक्त सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सीएम पोर्टल अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को निश्चित समय सीमा के अंदर संबंधित अधिकारी/ विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया l  

5- निरीक्षण थाना अभिलेख

        एसपी ग्रामीण द्वारा थाना हाजा पर उपलब्ध सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, तथा सभी अभिलेखों को अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया l अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देशित किया। 

         श्री स्वप्न किशोर द्वारा अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ  व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जांच अहकमात अदालत व पुलिस का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देशित किया गया । 

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बुग्गावाला व थाने के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − six =