
अनमोल पुंडीर, संवाददाता/हरिद्वार _____
कोतवाली रुड़की
वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त 1-पप्पू उर्फ राजकुमार, 2-नेपाल सिह पुत्र छोटा सिह, 3-वरुण यादव को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।
नाम पता वारंटी:-
1-पप्पू उर्फ राजकुमार निवासी साधुराम निवासी भारापुर भौरी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ।
2-नेपाल सिह पुत्र छोटा सिह निवासीम0न0 6 फील्ड हास्टल वर्ल्ड बैक मोहल्ला सोत कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
3-वरुण यादव पुत्र श्री सर्वेश यादव निवासी निकट टेलीफोन एक्सचेंज अशोकनगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार
पुलिस टीम
1.उ0नि0 बारु सिह चौहान
2.उ0नि0 करमवीर सिह
3.उ0नि0 देवेंद्र सिंह पाल
4.कानि0 विपिन बर्थ्वाल