प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी बातचीत।

Uncategorized


अनमोल पुंडीर, संवाददाता/ हरिद्वार _______


देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्दी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री की ये मुलाकात काफी अहम बताई जा रही है क्योंकि इस दौरान राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खास विश्वास पात्र हैं और उनके सपनों को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं धामी कल रविवार 2 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर जाएंगे और इस दौरान उनकी कई केंद्रीय मंत्रियों से भी भेंट करने का कार्यक्रम तय हो रहा है। धामी के दिल्ली दौरे की सबसे मुख्य वजह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड को लेकर खासा लगाव है और इसी माह चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री मोदी को चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का औपचारिक निमंत्रण भी देंगे। प्रधानमंत्री पिछले साल अक्टूबर में जब केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आए थे तब 3400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया था जिनमें गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के बीच रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास शामिल था। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पूजा अर्चना और भगवान बदरी-केदार के दर्शन करने देवभूमि आयेंगे। इस साल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि 26 अप्रैल को बाबा केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को सुबह सात बजकर 10मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =