हरिद्वार 16 अप्रैल कोरोना वायरस जेसी खतरनाक महामारी के चलते कमिश्नर गढ़वाल मण्डल रविनाथ और डीआईजी अजय रौतेला ने पिरान कलियर पहुचकर कर गेस्टहाउसो मे होम क्वारंटीन किएं जमातीयों की व्यवस्थाओ का जायजा लिया हैं।तथा कमिश्नर द्वारा जमातीयों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।इस दौरान कमिश्नर रविनाथ रमन ने क्वारंटीन किएं जमातीयों की व्यवस्थाओ मे लगी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जमातीयों के स्वास्थ्य के प्रति जानकारी की है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कमिश्नर को जानकारी देते हुए बताया की स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें जमातीयों की व्यवस्थाओ मे लगी हैं।उन्होंने बताया की यदि डॉक्टरों की और जरूरत पड़ती हैं तो वह भी व्यवस्था की जाएगी।इस दौरान कमिश्नर रविनाथ रमन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की कलियर मे क्वारंटीन किएं जमातीयों के स्वास्थ्य के प्रति शासन,प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर है।उन्होंने बताया की समस्त जमातीयों को पारियों के हिसाब से आइसोलेशन वार्ड़ मे 14 दिनों तक चैकअप के लिए रखा जा रहा हैं।जांच पूर्ण होने के बाद एहतियात के तौर पर उक्त जमातीयों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन मे रखा जाएगा।कमिश्नर रविनाथ रमन ने कोरोना वायरस के बचाव के प्रति भी जमातीयों को जागरूक कर एहतियात बरतने की हिदायत दी हैं।साथ ही इस बीमारी से बचने के लिए अधिक से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।रविनाथ रमन ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए सुरक्षा,स्वच्छता सामाजिक दूरी ही बचाव है।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सैनिटाईजेशन,तथा सोडियम हाईपो क्लोराइट आदि का छिडकाव करने के लिए निर्देशित किया है।इस दौरान डीआईजी गढवाल अजय रौतेला ने बताया की जमातीयों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं।उन्होंने कहा की जमातीयों की व्यवस्थाओ मे किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी।डीआईजी अजय रौतेला ने गरीब,बेसहारा,मजदूरों,आदि के खानपान की व्यवस्थाओ की जानकारी एसएसपी सेंथिल अबुदाई से ली हैं।
