हरिद्वार 26 दिसंबर। भारतीय योग संस्थान द्वारा महिला योग शक्ति दिवस सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 1 बी एच ई एल हरिद्वार के सभागार में मनाया गया। भारतीय योग संस्थान इकाई-हरिद्वार की महिला शिक्षकों द्वारा स्वास्थ्य लाभ के लिए आसनों का अभ्यास कराया। संस्थान के उत्तराखंड प्रान्त संगठन मंत्री सुखदेव राज सिडाना ने कहा कि प्रतिवर्ष महिला योग शक्ति दिवस पर हरिद्वार के विभिन्न केन्द्रों से महिलाएं इसमें प्रतिभाग करतीं हैं और शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक उन्नति का अनुभव साझा करतीं हैं।
प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य जयप्रकाश सींगले ने कहा कि कोरोनाकाल में योग से एवं शुद्धि क्रियाओं नित-प्रतिदिन करने से अधिक लाभप्रद है एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यकि स्वयं डिप्रेशन से बचा जा सकता है। इसमें योग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 राधिका नागरथ द्वारा योग संस्थान इकाई-हरिद्वार के अधिकारियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ नागरथ ने कहा भारतीय योग संस्थान बहुत उत्तम कार्य कर रहा। परिवार में जब महिला योग अपनाती है तो उसका पूरा परिवार स्वस्थ व योगमय बन जाता है। इसलिए महिलाओं का योग के प्रति जागरूक होना जरूरी है। जिला संगठन मंत्री प्रवीण अरोड़ा ने अपनी अन्य महिला अधिकारियों के द्वारा सभी योगाभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में योग संस्थान की अलग-अलग इकाईयों ने महिला योग शक्ति दिवस मनाया।
कार्यक्रम का महिला जिला प्रधान सुधा जैन ने कार्यक्रम की शुरुआत भजन गाकर की ।जिसमें उषा सिडाना, तन्नु त्यागी, रेखा त्यागी, सुशीला, स्नेहा अग्रवाल आदि अनेक महिलाओं भाग लिया।
