देहरादून , 8 जनवरी । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस द्वारा राज्यपाल महोदया को राज्य सरकार के ख़िलाफ़ ज्ञापन देने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि वस्तुतः कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई के चलते यह नाटक किया गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है । इसके अलावा कांग्रेस में ,विशेष तौर पर उत्तराखंड कांग्रेस में गृह युद्ध तेज़ी पर है । ऐसे में कांग्रेस में विभिन्न धड़े अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं तथा कई प्रकार के प्रपंच रचते रहते हैं। कभी संविधान बचाओ का नारा देते है और कभी अन्य प्रकार के दुष्प्रचार में शक्ति लगा देते हैं । यह ज्ञापन का नाटक भी इसी का अंग है । डॉ भसीन ने कहा कि प्रदेश में रोज़गार के लिए सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है,निजी क्षेत्र के रोज़गार अलग हैं, पलायन पर प्रभावी काम हो रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में तेज़ी से विकास चल रहा है, प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बन रही है, भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही हो रही है । ऐसे में कांग्रेस की ज्ञापन राजनीति हास्य का ही विषय है । जनता भी इस बात को समझ रही है और यही कारण है कि कांग्रेस हाशिए पर है ।