हरिद्वार। गंगा क्लोजर के दौरान गंगा की स्वच्छता के लिए गंगा तटों पर शांतिकुंज, गंगा सभा, बीइंग भागीरथ, चालीस वाहिनी पीएसी आदि संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान के क्रम में आज जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपेन्द्र चौधरी ने हरकी पैड़ी पर गंगा तटों के स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आज शांतिकुंज के लगभग 1200 से अधिक साधकों ने डेढ़ किमी से अधिक क्षेत्र में गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा स्वच्छता में सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने जिला प्रशासन के अनुरोध पर गंगा स्वच्छता में प्रतिभाग करने वाली संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
