राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कॉलेज में किया गया मतदाता जागरुक कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार । एस.एम.जे.एन. कॉलेज में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘सशक्त लोकतंत्र, मजबूत गणतंत्र’ कार्यक्रम में स्वीप के अन्तर्गत युवा मतदाताओं की जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को छात्रों तक रोचक एवं इनोवेटिव माध्यम से पहुंचाया गया तथा ‘सेल्फी प्वाइंट जोन’ बनाकर नवीन मतदाता छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. सरस्वती पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी तथा ब्रॉड अम्बेसडर व नोड़ल अधिकारी, स्वीप डॉ. सुषमा नयाल द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने की परम्परा का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्भव है। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के उद्देश्यों को युवा ही ऊर्जावान तरीकों से सक्रिय भागीदारी से आगे बढ़ा सकते हैं। डॉ. बत्रा ने कहा कि एक जागरूक मतदाता द्वारा किये गये मतदान से भी सशक्त लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र बनाया जाना सम्भव है। आदर्श मतदाता वही है जो राष्ट्रीय गौरव की इस परम्परा को जिम्मेदारी से निवर्हन करे। डॉ. बत्रा ने कहा कि सभी निर्वाचनों की धुरी मतदाता ही होता है। एक जागरुक, परिपक्व एवं शिक्षित मतदाता ही एक स्वस्थ एवं समृद्ध लोकतंत्र की रचना करने में सक्षम है।
इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने शिक्षकों/छात्र-छात्राओं से चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं तटस्थ भाव से कुशल जनप्रतिनिधि का चयन करना जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। शिक्षक सदैव ही सुशासन एवं युवाओं के मध्य एक छड़ी का कार्य करता है जिसे हमें यथावत आगे बढ़ाना होगा, तभी सुदृढ़ लोकतंत्र बनना सम्भव होगा। डॉ. सरस्वती पाठक, मुख्य अनुशासन अधिकारी ने ईएलसी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रणाली में जागरूक मतदाता के रूप में आगे आने की आवश्यकता है, तभी वे लोकतंत्र में अपने मुद्दों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक हो पायेंगे। डॉ. पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कॉलेज की स्वीप ब्रॉड अम्बेसडर व नोड़ल अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल ने बताया कि महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है जिसमें कॉलेज के लगभग 50 सक्रिय छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया है, जिनका कार्य कॉलेज में अन्य छात्र-छात्राओं को मजबूत लोकतंत्र हेतु निष्पक्ष एवं जागरूक मतदान के बारे में जानकारी देना होगा। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र हेतु वर्तमान शिक्षण संस्थाओं एवं छात्रों का सामूहिक प्रयत्न कुशल शासन प्रणाली में एक सकारात्मक कदम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि युवा जागरूकता से मतदान कर प्रत्याशी का चुनाव करते हैं तो निश्चित ही देश में एक नवीन धरणा और विचारधारा का उदय होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. मन मोहन गुप्ता, विनय थपलियाल, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. कुसुम नेगी, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरयिल, कु. योगेश्वरी, दिव्यांश शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, रीना मिश्रा, कंचन तनेजा, डॉ. पदमावती तनेजा, विनित सक्सेना, कु. नेहा सिद्दकी, कु. दीपिका आनन्द, कु. रचना राणा, नेहा गुप्ता, अश्वनी कुमार जगता, सहित कॉलेज के छात्र-छात्रा कामना त्यागी, शिवानी त्यागी, शिवांश, प्रीति, नेहा सक्सेना, तनुजा चौहान, काजल, ललिता, कनुप्रिया सैन, मीनाक्षी मेहरा, दक्ष शर्मा, विशाल पेवल, मानस रंजन, अजीम अली, परनीत, रीतिका, समीर आलम, विशाल त्यागी, शानू, रूचि, नीलम, मुकुल, दीपक पाण्डे, रणबीर, जोध सिंह, भारती, सपना आदि उपस्थित थे।
