कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में तापसी जिम का उद्घाटन बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तापसी पन्नु के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। पन्नु ने कहा कि दयानन्द स्टेडियम में डेढ़ महीने तक शारीरिक शिक्षा विभाग के जिम का पूरा सदुपयोग किया है। इस अवसर पर वैदिक मनीषी व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने उस समय पर जिम खोलने का वायदा किया था, उसको आज पूरा कर लिया गया है। यह जिम यहां पर अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए काफी अपेक्षित रहेगा। इस जिम में अत्याधुनिक जिम सम्बन्धी मशीने उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए आर्थिक सहयोग देने की भी तापसी पन्नु ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि परिसर में उस समय यह सुविधा नहीं थी कि छात्राएं इस जिम का समय-समय पर लाभ उठाती रहेंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि तापसी जिम के नाम से यह जिम जाना जाएगा। स्वामी श्रद्धानन्द महिला शिक्षा को प्रबल बनाने के लिए पूर्व में अथक प्रयास कर चुके है। इस जिम से यहां की छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से छात्राओं को एक बेहतरीन सुविधा देने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए तापसी पन्नु आर्थिक सहयोग देकर विश्वविद्यालय की गरिमा को और बढ़ाएगी। परिसर की समन्वयक प्रो0 नमिता जोशी ने कहा कि अभिनेत्री तापसी पन्नु की फिल्मों में अलग से वेचारिक सोच रहती है। छात्राओं को इस वैचारिक सोच के पीछे पन्नु की संघर्ष और श्रम देखना चाहिए। यहां की छात्राओं को तापसी पन्नु का समय-समय पर अभिभाषण और सहयोग भी मिलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डा0 निशा एवं डा0 बिन्दु मलिक ने करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से परिसर में पढ़ रही छात्राओं के अन्दर फिल्म और चलचित्रों के प्रति जोश दिखाई दिया है। तापसी पन्नु की फिल्मों को यहां की छात्राओं ने अलग से देखने का निर्णय भी लिया है और उनकी फिल्में आयोजन के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई जाएगी। इस अवसर पर प्रो0 संगीता विद्यालंकार, प्रो0 सुचित्रा मलिक, प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, डा0 संगीता मदान, डा0 बबीता शर्मा, डा0 दीपा गुप्ता, डा0 अजय मलिक, डा0 केतकी, जिम प्रशिक्षक विवेक एवं कन्या गुरुकुल परिसर की छात्राओं तथा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
