लोक डाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने गैस एजेंसी को दिए होम डिलीवरी करने के आदेश

Haridwar News

पुष्पक गैस एजेंसी ने होम डिलीवरी  शुरू की
हरिद्वार 29 मार्च भारत गैस की अधिकृत एजेंसी पुष्पक गैस सर्विस सिंहद्वार कनखल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कोरोना वायरस  के कारण हुई लॉक डाउन को देखते हुए हर उपभोक्ता के लिए होम डिलीवरी शुरू कर दी है यह जानकारी देते हुए पुष्पक गैस एजेंसी के संचालक राजीव गुप्ता ने बताया कि जिला अधिकारी हरिद्वार के आदेश जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से गैस एजेंसी को मिले हैं कि सभी उपभोक्ताओं को  गैस  की सप्लाई उनके घरों में ही की जाए इसके लिए  एजेंसी ने  संपर्क करने के लिए  सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक  94115 4 5654  तथा  94 20456789 तथा 24 घंटे गैस की बुकिंग 7715012345, 7710955555 तथा 7718012345 इन नंबरों पर उपलब्ध रहेगी                
उन्होंने कहा कि लॉक डाउनलोड सफल बनाने के लिए जनहित में किसी को भी अब गैस लेने के लिए एजेंसी के कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा और जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए एजेंसी ने यह निर्णय लिया है कि वह तुरंत उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराएगी  उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कठिन दौर में प्रशासन और एजेंसी का सहयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + twelve =