मजदूरों की सेवा में लगे हैं संत

Dharm

अन्य लोगों को भी गुजरात के लोगों की तरह उनके घरों में भेजा जाए -सतपाल ब्रह्मचारी                   हरिद्वार  28 मार्च कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में तालाबंदी के चलते हरिद्वार में भी विभिन्न प्रदेशों से आए मजदूर और अन्य कर्मचारी फस गए हैं होटल दुकाने ढाबे बंद होने के कारण बेरोजगार इन मजदूरों और कर्मचारियों के पास खाना खाने तक के लिए पैसा नहीं है और यह दर दर की ठोकरें खा रहे हैं और पैदल ही उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी समेत कई जिलों से पैदल चलकर बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर   हरियाणा की ओर जा रहे हैं इन मजदूरों की इस दुर्दशा को देखकर राधा कृष्ण धाम ओपन वाला के संचालक और नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने आश्रम के बाहरी इनके खानपान के लिए लंगर खोल दिया है और इस मार्ग से जाने वाले मजदूरों और अन्य गरीबों को रोजाना सुबह-शाम चाय और दोपहर और रात को खाना निशुल्क खिलाया जा रहा है साथ ही सप्त ऋषि आश्रम की पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी बुटोला भी पुलिस जवानों के साथ इस मार्ग से पैदल जा रहे मजदूरों और गरीबों को अपनी जेब से पैसा खर्च करके भोजन पानी करा रहे हैं             
सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि जिस तरह प्रशासन ने गुजरात के लोगों के लिए बस की व्यवस्था की और उन्हें गुजरात भेजा इसी तरह उत्तर प्रदेश हरियाणा और अन्य राज्यों से हरिद्वार में तथा अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों को बसों से भेजने की प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए उन्होंने पुलिसवालों द्वारा मानवता दिखाते हुए जरूरतमंदों की सेवा करने की तारीफ की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + three =