*ईमानदारी से सत्ता चला रहे हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत
एक्सप्रेस इंडियन ब्यूरो देहरादून 11 जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आजकल बड़े आत्मविश्वास में है क्योंकि उनके जितने विरोधी हैं वह सब उनकी कार्यशैली से चित हो गए हैं सतपाल महाराज कोरोना कांड को लेकर खासी चर्चा में रहे मुख्यमंत्री ने राज्य में जिस तरह से उत्तराखंड प्रवासियों के आने की व्यवस्था करवाई उससे पर्वतीय क्षेत्रों के लोग मुख्यमंत्री से बेहद प्रभावित हैं मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों के ऊपर पूरी तरह नियंत्रण रखा और रोजाना हर जिले की मॉनिटरिंग की जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती उनके के तुरंत तबादले कर दिए गए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के यहां दलालों का कोई मतलब नहीं है उनके सरकारी घर या सचिवालय में दलाल फटकते भी नहीं है मुख्यमंत्री अधिकारियों और जनता से सीधा संवाद करते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय दलालों की आफत आई हुई है ईमानदारी से सत्ता का संचालन त्रिवेंद्र सिंह रावत कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना लेकर उठाए गए कदमों की मुक्त कंठ प्रशंसा की और प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चालू की साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए भी राज्य में आने की छूट दी है ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ सके त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले राज्य के सबसे बड़े आर्थिक जानकार इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक समिति बनाकर राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए कार्य योजना बनाई मुख्यमंत्री देहरादून में ही बैठकर राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा समीक्षा कर रहे हैं और भाजपा के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संपर्क साध रहे हैं जबकि कांग्रेस के नेता आपस में लड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं इंदिरा हरदेश प्रीतम सिंह और हरीश रावत में 36 का आंकड़ा है तीनों एक-दूसरे फूटी आंख भी नहीं सुहाते है
