उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोशीमठ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल जोशीमठ का दौरा करने की मांग उठाई

Uncategorized

प्रधानमंत्री तत्काल जोशीमठ का दौरा करें –धीरेंद्र प्रताप

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोशीमठ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल जोशीमठ का दौरा करने की मांग उठाई है

उन्होंने कहा है कि यह बड़े अफसोस की बात है पूरा एक महीना गुजर गया परंतु प्रधानमंत्री ने जोशीमठ का दौरा करना मुनासिब नहीं समझा।

उन्होंने प्रधानमंत्री से फिर से 1000 करोड़ के पैकेज की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं और प्रधानमंत्री हैं इस मामले में खामोश बैठे हैं।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की प्रधानमंत्री इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ देंगे और जल्द ही जोशीमठ पहुंचकर वहां के लोगों को सांत्वना देने के अलावा आवश्यक सहायता भी प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 16 =