प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य 26 जुलाई को कांवड़ यात्रा करेंगी। इस कांवड़ यात्रा का एक उद्देश्य होगा , इसके पीछे एक मकसद होगा वो है बालिका जन्म को प्रोत्साहित करना और लिंगानुपात को समान लाना। इस यात्रा की थीम होगी मुझे भी जन्म लेने दो , शिव के माह में शक्ति संकल्प। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य 26 जुलाई को कांवड़ शिवरात्रि के मौके पर हर की पौड़ी से कांवड़ यात्रा शुरू करेगी जो कि ऋषिकेश स्थित वीरभद्र मंदिर पर समाप्त होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां भी मंदिरों में जलाभिषेक करेंगी । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का कहना है की आज भी बालक बालिका लिंगानुपात समान नहीं है , और कन्या भ्रूण हत्या पर भी पूरी तरह रोक लगनी चाहिए।
