हरिद्वार में 9 फरवरी से होगा सहकारिता मेला

Haridwar News

देहरादून। उत्तराखंड सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज हरिद्वार में सहकारिता मेले के बारे में शासकीय आवास में बैठक हुई। मंत्री डॉ रावत ने बताया कि, 9 फरवरी 2020 को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में सहकारिता मेला होगा। मेला का उद्धघाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर संयुक्त रूप से करेंगे। 9 फरवरी 2020 को जिला सहकारी बैंक हरिद्वार को 100 साल पूरे हो रहे हैं। इसका स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जायेगा। यह सहकारिता परिवार के गौरव की बात है।          
मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया किबमेले उद्धघाटन में मुख्य मंत्री, केन्द्रीय मंत्री  द्वारा सहकारिता विभाग की होम मासिक पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। पत्रिका में कॉपरेटिव से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी।          
सहकारिता विभाग के निबन्धक  बीएम मिश्र, और उप निबन्धक  मान सिंह सैनी ने बताया कि, मेले मैदान में उद्धघाटन अवसर पर 15 हज़ार लोग शामिल होंगे। इसमें लाभार्थी किसान, सहकारिता प्रतिनिधि, विभिन्न विषय के विशेषज्ञ शामिल होंगे। उप निबंधक  सैनी ने बताया कि, मेले में सभी प्रकार के स्टाल लगेंगे। मेले में 600 महिला समहू को 5 लाख तक का ऋण 0% पर दिया जाएगा।  मेले की तैयारी के लिए दिन रात एक किया जा रहा। यह भव्य और विशाल मेला होगा। इसमें समस्त कॉपरेटिव परिवार की भागीदारी होगी। 
महाप्रंबधक डीसीबी हरिद्वार ने बताया कि हरिद्वार जिला सहकारी बैंक कुल 23 शाखा हैं। बैंक लाभ में चल रहा है। यह गौरव की बात है हमारा बैंक स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे हैं। 
मेले का समापन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे। मेला 9 फरवरी को शुरू होगा। जो 10 दिन चलेगा। मेले में दिन में कार्यशाला आयोजित होंगी। विज्ञान के सत्र चलेंगे। विशेष विशेष ज्ञ हिस्सा लेंगे। श्याम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वीर भड़ माधो सिंह भण्डरी , कुम्भ मेला , सहकारिता , कृषि पर विशेष कार्यक्रम होंगे। स्थानीय कला कार भी मंचन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 2 =