Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • आरती सैनी ने पीसीसी नरेंद्र नगर में सिखाए अधिकारियों को सेल्फ डिफेंस के गुर

आरती सैनी ने पीसीसी नरेंद्र नगर में सिखाए अधिकारियों को सेल्फ डिफेंस के गुर

आरती सैनी ने आबकारी विभाग के प्रशिक्षुओं को दी आत्म सुरक्षा (सेल्फ डिफेंस) की ट्रेनिंग,सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग से प्रशिक्षुओं का बढ़ा आत्म मनोबल-ददन पाल नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल)। टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में आबकारी विभाग उत्तराखंड के 14 सब इंस्पेक्टरों और 89 कांस्टेबलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद आबकारी विभाग के यह सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल फील्ड में उतरकर अवैध रूप से शराब का कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ऐसे में इन लोगों को मैदान में कई तरह की कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं और आत्म सुरक्षा करनी पड़ती है। आबकारी विभाग के इन जवानों में आत्म सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए और इनका मनोबल बधाई रखने के लिए इन्हें विशेष रूप से पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्र नगर में आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग प्रसिद्ध आत्म सुरक्षा कोच और मार्शल आर्ट गेम वूशु की नेशनल कोच आरती सैनी ने विशेष रूप से दी। आरती सैनी हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित मिस्सरपुर गांव की रहने वाली हैं और वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बड़े-बड़े संस्थानों को दे चुकी है। आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण लेने के बाद आबकारी विभाग के इन जवानों में विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने कहा कि आज हमने आत्म सुरक्षा और योग के कई गुरु सीखें, जिससे हमें फील्ड में काम करने में आसानी होगी। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्र नगर के डायरेक्टर डीआईजी ददन पाल ने बताया कि इस समय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्र नगर में डीएसपी,जेल सुपरिटेंडेंट और आबकारी विभाग के अधिकारी और जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आबकारी विभाग के जवानों को मैदान में जाकर कई खतरे उठाने पड़ते हैं और अवैध रूप से कार्य करने वाले माफिया को पकड़ना पड़ता है तो ऐसे में उनके अंदर आत्म सुरक्षा उनके काम में निश्चित ही मदद करेंगे और उन्हें आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण उन्हें सेल्फ डिफेंस की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने दिया है,जिससे उनके अंदर सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरूकता पैदा हुई है। इस अवसर पर योगाचार्य ईशा सैनी ने प्रशिक्षुओं को योग कराया।सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग और योग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आबकारी विभाग के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमित नेगी और कांस्टेबल रचिता पांडे ने बताया कि आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग की है और योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उससे हमें बहुत फायदा हुआ है और हमारे अंदर आत्म सुरक्षा का भाव बढ़ा है और कई आत्म सुरक्षा के गुण तथा कई नए टिप्स सीखे हैं और योग करने से हमारे अंदर आध्यात्मिक और आत्मिक शांति हुई है। सेल्फ डिफेंस की नेशनल कोच आरती सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आबकारी विभाग के जवान और अधिकारी बहुत टैलेंटेड है और उन्होंने आत्म सुरक्षा के कई गुण ग्रहण किए है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required