20 वर्षीय अथर्व वर्मा की अनोखी यात्रा
- Home/
- Uncategorized/
- 20 वर्षीय अथर्व वर्मा की अनोखी यात्रा

- Expressindian54
- Uncategorized
20 वर्षीय अथर्व वर्मा की अनोखी यात्रा
20 वर्षीय अथर्व वर्मा की अनोखी यात्रा
हरिद्वार।
रामपुर यूपी के रहने वाले 20 वर्षीय
अथर्व वर्मा , जो जुगाड़ू बैकपैकर के नाम से मशहूर है, ने अपने दोस्त युसूफ के साथ एक ऐसा सफर पूरा किया है जो किसी के लिए आसान बात नहीं है।
अथर्व वर्मा एक भारतीय युवक है जिन्होंने भारत की इंदौर सिटी (मध्यप्रदेश) से लेकर किभीतु (आंध्रप्रदेश ) पूर्वी भारत का अंतिम छोर तक का सफर पूरा किया जिसकी दूरी लगभग 4210 किलोमीटर है।
और इस सफर में भारत के 11 राज्यों को कवर किया गया है।
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, वेस्टबंगाल, सिक्किम , मेघालय, असम,अरुणाचल प्रदेश
वो भी बिना पैसे खर्च किए, इन्होंने ये सफर, पूरा किया है
अथर्व वर्मा कहते हैं कि उन्होंने अपने दोस्त के साथ यह यात्रा लोगों से कार, ट्रक, बाइक, ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर और खाने के लिए भी उन लोगों ने कुछ खिला दिया तो ठीक नहीं तो भूखे ही रह कर सफर को पूरा करने की कोशिश की और काफी दिन बिना कुछ खाए सिर्फ पानी पीकर दिन गुजारा किया। इस सफर में सबसे ज्यादा मदद गुरुद्वारे में मिली, जिन्होंने खाने मै लंगर प्रसाद खिलाया और रहने की जगह की व्यवस्था भी कई बार टेंट में सो कर ही रात गुजारी, और हमारे सफर में बहुत अच्छे लोग मिले जिन्होंने हमें समझा और हमारी बहुत मदद भी की, सभी का में बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।
अथर्व वर्मा की जुगाड़ू जर्नी सब्सक्राइब करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें