सुप्रसिद्ध नेत्र रोग चिकित्सक डा .दिनेश सिंह की चिकित्सा जगत और जनता से मार्मिक अपील।
Dear & Respected Sir,
Please Join IMA’s Protest Candle March at 6:30pm today’s evening on 17 August 24 from Bhagat singh Chowk to Prem Nagar Chowk
साथियों, पहले तो इस सोच से बाहर आयें कि यह केवल डाक्टर्स का मसला है,
इसमें कोई इलाज में लापरवाही या मरीज से विवाद जैसा कोई चीज नहीं है ,
९ अगस्त की दर्दनाक घटना ने हम सबको फिर अंदर तक हिला दिया है । यह अपराध अलग इसलिए है क्योंकि इसमें एक नारी के नेतृत्व वाली सरकार ने न सिर्फ़ एक चिकित्सक के हत्यारों को बचा रही है वरन एक नारी के सम्मान की रक्षा करना तो दूर उसकी अस्मिता से खेलकर उसकी हत्या करनेवाले को बचाने के लिए कोर्ट के निर्देश के बावजूद गुंडागर्दी से सबको धता बताते हुए उस घटना के सबूत भी मिटा रही है।यह सब उस शासनकाल में हो रहा है जब देश का सबसे सशक्त प्रधानमंत्री उस राज्य में पिछले कई वर्षों से हो रहे नरसंहार
में मूक दर्शक बने रहने के अलावा Article 356 जैसे सशक्त उपयुक्त हथियार को प्रयोग करने से कतरा रहा है,
यह विशुद्ध रूप से हमारे समाज की वेटी पर अत्याचार और दुष्कर्म का मसला है,
यह उन बिरले मौक़ों में से एक है जब चिकित्सक,सरकार व जनता का दुश्मन एक ही है। यह समय है कि हम अपनी शक्ति पहचानें ।
इस विषय पर तो पूरे समाज को साथ आना चाहिए और हमें समाज को यह बताना भी चाहिए डाक्टर से पहले वो समाज की बेटी है
अतः समाज के इन दरिंदो को फांसी पर लटकाने के लिए सबकुछ जो जरूरी है करना चाहिए.. 👌👍👍👍Regards
Team IMA Haridwar😔🙏