भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी का 190 वां आविर्भाव तिथि दिवस मनाया गया.

हरिद्वार।
भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव का 190 वां आविर्भाव तिथि दिवस, पंचांग तिथि के अनुसार फाल्गुन माह, शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को आज रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल में सौल्लासपूर्वक मनाया गया।आज सुबह 4:30 जप-ध्यान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मंगल आरती, वैदिक मंत्र पाठ, भजन, विशेष पूजा, चंडी पाठ,भजन,हवन,शोभायात्रा,संत-महापुरुष संदेश- प्रवचन,साधु भंडारा,प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन मठ परिसर से भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में साधु संतों ने भाग लिया और भजन मंडली भजन गाती हुई शोभायात्रा के आगे चल रही थी।

श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल हरिद्वार के अध्यक्ष स्वामी दयामूर्त्यानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी अध्यात्म की औ महान विभूति थे। उन्होंने सभी धर्म के प्रति सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। और आज समाज में शांति स्थापित करने के लिए भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी के विचारों की अत्यंत आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वामी हरिहरानंद ने किया। इस अवसर पर गुरु मंडल पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक महान दिव्य संत थे। वे एक अलौकिक शक्ति के पुंज थे।
इस अवसर पर महंत बाबा हठयोगी, महामंडलेश्वर आत्मानंद पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चेतन, महामंडलेश्वर शिव प्रेमानंद, स्वामी ज्ञान प्रेमानंद महाराज आदि ने प्रवचन दिए।

महंत गुरमीत सिंह, स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज, स्वामी जगदीश महाराज, महंत सुरेशानंद सरस्वती, महंत अरुण दास, स्वामी भावरूपानंद, स्वामी एकाश्रयानंद, स्वामी दुर्गानंद, स्वामी अनाध्यानंद, डॉ पदम त्रिवेदी सुवेदी, स्वामी विश्रुतात्मनन्द, स्वामी घनश्यामानंद, स्वामी हंसानंद आदि उपस्थित थे।