जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने नंदादेवी अल्मोड़ा में होली महोत्सव में जागरुकता शिविर का किया आयोजन.

शचि शर्मा ने किया नंदादेवी परिसर में लगे विधिक स्टाल का निरीक्षण,
अल्मोड़ा।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा नंदादेवी अल्मोड़ा में होली महोत्सव में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में होली महोत्सव का शुभारंभ खड़ी होली से व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया व उपस्थित व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता आदि की जानकारी दी गई व होली की शुभकामनाए दी गई।महिला कल्याण संस्थान की अध्यक्ष रीता दुर्गपाल आदि शिविर में उपस्थित रहें। शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नंदादेवी परिसर में लगा विधिक स्टाल का निरीक्षण किया गया व आमजन को दी जा रहीं सलाह व सहायता का निरीक्षण किया गया।स्टाल में अधिकार मित्र भावना तिवारी व पंकज भगत उपस्थित रहें।

