Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • साप्ताहिक सुन्दरकाँड पारायण का 24वाँ वार्षिकोत्सव सम्पन्न.

साप्ताहिक सुन्दरकाँड पारायण का 24वाँ वार्षिकोत्सव सम्पन्न.


हरिद्वार।

बीएचईएल उपनगरी के सैक्टर-पाँच (बी) में श्रीरामचरितमानस के सुन्दरकांड पाठ के साप्ताहिक पारायण के 24 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सैक्टर-5बी स्थित श्री शिव-हनुमान मंदिर में आज श्रीरामचरितमानस से श्रीकागभुशुण्डी रामायण के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मावलम्बियों ने भाग लिया। पाठ के उपरांत यज्ञ, आरती व प्रसाद वितरण किया गया। समस्त कार्यक्रम पं. लाखी राम गोंदियाल जी के पौरोहित्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि जून 2000 में इस क्षेत्र के निवासियों के मध्य आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ ही धार्मिक गतिविधियों में रुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को सामूहिक सुन्दरकाँड पाठ के पारायण की शुरुआत की गयी थी। तब से आज तक यह कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी है। उन्होनें प्रसन्नता जताई कि चौबीस वर्षों में इस आयोजन के आशाजनक परिणाम भी सामने आये हैं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. राजेन्द्र गुप्ता, प्रेम शंकर शर्मा ‘प्रेमी’, छोटे लाल, ‌‌‌श्रीमती रेखा सिंघल, देवेन्द्र कुमार मिश्र, श्रीमती शोभा पाठक, श्रीमती बिभा चौधरी, श्रीमती बंदना झा आदि ने सहयोग किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required