सिद्ध योगी ब्रह्मचारी जी का 41 वां पुण्यतिथि स्मृति समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया.


हरिद्वार।
सिद्ध योगी ब्रह्मचारी जी का 41 वां पुण्य-तिथि स्मृति समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
उपनगर कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर-शीतला माता मंदिर परिसर के पास स्थित सिद्ध योगी ब्रह्मचारी जी के समाधि स्थल में कार्यक्रम का आयोजन गरिमा और दिव्यता के साथ किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने ब्रह्मचारी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। सभी भक्तों ने उनकी समाधि में मत्था टेका और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।समाधि स्थल को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। 1984 में चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि 4 अप्रैल के दिन सिद्ध योगी ब्रह्मचारी जी ने समाधि ली थी। तब से हर वर्ष उनकी स्मृति में समाधि स्थल पर पुण्यतिथि स्मृति समारोह आयोजित किया जाता है और इस अवसर पर समाधि को स्नान करा कर उसका पूजन किया जाता है और ब्रह्मचारी गुरु जी की समाधि को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाता है। और प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष में पूजन प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरुजी ब्रह्मचारी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता,भारत भूषण, अशोक त्रिपाठी, डॉक्टर कैलाश चंद्र खन्ना, वैद्य सतीश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, संजय आर्य, प्रदीप गर्ग, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा, सुनील पाल, पंडित मनोज त्रिपाठी, जुगल अरोड़ा, प्रहलाद अरोड़ा, कपूर परिवार,अनिल खन्ना, प्रभात कुमार, रास बिहारी शर्मा एडवोकेट, डॉ राधिका नागरथ, देवेंद्र कुमार, अभिषेक अग्रवाल, पार्षद मुकुल पाराशर,राजकुमार, मनोज खन्ना,प्रशांत शर्मा, पूर्व पार्षद नितिन माणा नरेश अरोड़ा, अनिल शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, धीरज खन्ना आदि उपस्थित थे।