Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • बालाजी ज्वैलर्स हरिद्वार में लूट का मामला एक डकैत मुठभेड़ में मारा गया, दो गिरफ्तार

बालाजी ज्वैलर्स हरिद्वार में लूट का मामला एक डकैत मुठभेड़ में मारा गया, दो गिरफ्तार

सोना लूट कांड के बदमाश पंजाब के पुराने अपराधी

देहरादून। बीते एक सितम्बर को हरिद्वार में सोना डकैती के एक अभियुक्त की रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद डीजीपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और 1 लाख के इनाम की घोषणा की। पुलिस ने लगभग 40 लाख का सोनाभि बरामद किया है। मृत बदमाश व गिरफ्तार दो अन्य बदमाश पंजाब के रहने वाले हैं।

घटना में वांछित अन्य दो अभियुक्त सुभाष ( दिल्ली) और अमन ( पिंडी, पंजाब ) की शीघ्र गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आहूत प्रेस वार्ता में डीजीपी ने कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को मार गिराने की घटना का विवरण देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि सोमवार 16 सितंबर को करीब 13:45 बजे हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने डकैती में शामिल दो अन्य अभियुक्तों गुरदीप सिंह उर्फ मोनी ( पुत्र बूटा सिंह निवासी श्री मूसा साहब बूढ़ा गुर्जर रोड मेंमां सिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर पंजाब) और जयदीप सिंह उर्फ माना (पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी मूसा साहिब गुर्जर रोड मेंमासिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब) को डकैती में लूटे गए आभूषण, आठ सोने की चेन, के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि डकैतों ने हरिद्वार में 1 सितम्बर को दिनदहाड़े सोने की दुकान से पांच करोड़ का सोना लूट लिया था।

प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी कि रात 15 सितम्बर की रात करीब 22.30 बजे थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहा बहादराबाद पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे। लोहा पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की आती दिखी । जिस पर दो लोग सवार थे।

दोनों व्यक्तियों ने सफेद कपड़े से अपने चहरे ढके हुए थे । पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया । और वे बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए।

पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया । पथरी पुल से लगभग 100 मीटर पहले रास्ते पर ब्रेकर पर मोटर साइकिल फिसल गई। मोटरसाइकिल को छोड़ कर बदमाश जंगल की तरफ भाग गए।

पुलिस टीम को पीछे आता देख फायर करने लगे।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और एक अंधेरे का फायदा उठा मौके से कर भागने में कामयाब रहा। घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया।

जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बदमाश की मृत्यु हो गयी। बदमाश के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल उर्फ़ लक्की (पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर पंजाब उम्र करीब 32 वर्ष ) के रूप में हुई है। अभियुक्त पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।बदमाश के विरुद्ध पंजाब में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मौके पर बरामद बैग से श्रीबालाजी ज्वैलर्स के यहां से 1 सितंबर को लूटी गई ज्वैलरी बरामद हुई।

घटना के संबद्ध में थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 109 बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट (पुलिस मुठभेड़) में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

बरामदगी

थाना ज्वालापुर से संबंधित डकैती (श्री बालाजी ज्वैलर्स) का माल

  1. सोने के कड़े ..08 नग
  2. सोने की चेन ..06 नग
  3. सोने का ब्राशलेट..02 नग
  4. सोने की रिंग..01 नग
  5. सोने का हार..01 नग
  6. सोने का कान के छुमके ..14 नग
  7. सोने की चेन.. 08 नग (गिरफ्तारशुदा दो अन्य अभियुक्तों से बरामद)
    कुल कीमत बगभग 50 लाख रुपए

घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस 01 जिंदा कारतूस 04 और 01 मोटर साईकिल बिना नंबर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सतेंद्र पाल

  1. 62 / 2020 : 21 NDPS Act , IPC 188, 270 : PS सदर , मुक्तसर साहिब , पंजाब
  2. 196 : 323 IPC , 52 Prisons act : PS सदर , मुक्तसर साहिब , पंजाब
  3. 50 / 2023 : 22/61/85 NDPS Act : PS सिटी , मुक्तसर साहिब , पंजाब
  4. 182 / 2024 : 452,323,392,34 IPC , 25 Arms Act : PS उना सदर ,उना , हिमांचल प्रदेश (not named, but in CCTV)
  5. 700 / 2024 : 109,310(2), 311 BNSS : PS ज्वालापुर , हरिद्वार , उत्तराखंड

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required