Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • 40वीं वाहिनी पी.ए.सी., हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन.

40वीं वाहिनी पी.ए.सी., हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन.


हरिद्वार।
40वीं वाहिनी पी.ए.सी., हरिद्वार द्वारा परिवारिजनों एवं कार्मिकों को लाभान्वित करने हेतु एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 40वीं वाहिनी सम्मेलन कक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सेनानायक तृप्ति भट्ट के नेतृत्व एवं प्रयासों के फलस्वरूप यह आयोजन कैलाश अस्पताल, देहरादून और मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार के सहयोग से किया गया।

इस शिविर में कैलाश अस्पताल, देहरादून से डॉ. पवन मलिक (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. राम प्रकाश (सामान्य चिकित्सक), डॉ. लतिका मित्तल (कैंसर रोग विशेषज्ञ) एवं हेमंत त्यागी (वरिष्ठ प्रबंधक) सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे। जिला अस्पताल, हरिद्वार से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.के. करोली ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

शिविर के दौरान डॉ. लतिका मित्तल ने महिलाओं में प्रचलित कैंसर से संबंधित विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ाई। इसके अतिरिक्त, शुगर, हीमोग्लोबिन और ई.सी.जी. जैसे परीक्षणों की निःशुल्क जांच के साथ-साथ जिला अस्पताल द्वारा दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर में 40वीं वाहिनी पी.ए.सी., ए.टी.सी., ए.टी.एस., एवं जी.आर.पी. हरिद्वार के अधिकारियों, कर्मचारियों और परिवारीजनों ने भाग लिया।

शिविर के अंत में, सेनानायक तृप्ति भट्ट ने कैलाश अस्पताल टीम, जिला अस्पताल हरिद्वार तथा मुख्य फार्मासिस्ट भाग सिंह रमोला एवं फार्मासिस्ट चंदर तनेजा का आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस आयोजन में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, सहायक सेनानायक जीतो कंबोज, दलनायक ओमप्रकाश, गणेश लाल, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह भंडारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required