सिडकुल हरिद्वार में लग्जरी सुविधाओं से युक्त सुसज्जित गार्डन व्यू होटल एंड स्पा का उद्घाटन 27 सितंबर को करेंगे आचार्य बालकृष्ण ,प्रदीप शर्मा, संजीव गुप्ता, विकास गोयल की उत्तराखंड को तोहफे के रूप में एक नई भेंट होटल गार्डन व्यू
सिडकुल हरिद्वार में लग्जरी सुविधाओं से युक्त सुसज्जित गार्डन व्यू होटल एंड स्पा का उद्घाटन 27 सितंबर को करेंगे आचार्य बालकृष्ण,
प्रदीप शर्मा, संजीव गुप्ता, विकास गोयल की उत्तराखंड को तोहफे के रूप में एक नई भेंट होटल गार्डन व्यू
हरिद्वार।
हरिद्वार व औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल को अब आधुनिक और लग्जरी सुविधाओं से युक्त सुसज्जित “गार्डन व्यू होटल” एंड स्पा के रूप में फाइव स्टार सुविधाओं से युक्त एक लग्जरी होटल मिलने जा रहा है। विवाह समारोहों, कॉर्पोरेट कार्यक्रमों और पारिवारिक आयोजनों के लिए तैयार किए गए इस भव्य होटल का शुभारंभ शनिवार, 27 सितंबर को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण करेंगे। होटल संचालक संजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा और विकास गोयल ने बताया कि गार्डन व्यू को खास तौर पर शादी-विवाह और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए डिजाइन किया गया है। यहां इकोनॉमी बजट में भी मेहमानों को फाइव स्टार जैसी अनुभूति मिलेगी।होटल के प्रबंध निदेशक (एमडी) संजीव गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ अब सामाजिक और कॉर्पोरेट गतिविधियों का भी केंद्र बन रहा है। ऐसे में आधुनिक और सुरक्षित आयोजन स्थल की जरूरत महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत इस होटल को तैयार किया गया है, जहां मेहमानों को बेहतरीन सुविधा और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। होटल में 60 आलीशान कमरे, तीन अलग-अलग हॉल और एक विशाल बैंकेट हॉल है। इसके अलावा आधुनिक रेस्टोरेंट, जिम और स्पा सेंटर भी तैयार किए गए हैं। योग केंद्र खोला जाएगा और अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर जी की संस्था के माध्यम से ध्यान और योग के कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रबंधन की योजना जल्द ही बॉलीवुड थीम पर आधारित एक आकर्षक बार शुरू करने की भी है। प्रबंध निदेशक एमडी प्रदीप शर्मा ने कहा कि हर परिवार चाहता है कि उनके बच्चों की शादी यादगार बने और मेहमानों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें। इसी सोच के साथ एक छत के नीचे सुविधा सम्पन्न यह होटल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे आशुतोष शर्मा और संजीव गुप्ता के बेटे आशुतोष शर्मा,समीर गुप्ता,सागर गुप्ता संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इन तीनों युवाओं का कहना है कि हर मेहमान की संतुष्टि और आराम उनकी पहली प्राथमिकता होगी। प्रबंध निदेशक एमडी विकास गोयल ने जानकारी दी कि होटल के रेस्टोरेंट में भारतीय, पंजाबी, कॉन्टिनेंटल और चाइनीस व्यंजनों का विशेष स्वाद मिलेगा। इसके साथ ही समय-समय पर मौसमी फूड फेस्टिवल भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि मेहमानों को हर बार नया अनुभव मिल सके।नगर के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट समीर गुप्ता ने बताया कि एंट्री, एग्जिट और पार्किंग सहित पूरे परिसर में सुविधा और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। प्रेस वार्ता के दौरान शोमना गुप्ता, लक्ष्मी शर्मा , शैलेश मोदी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।