रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के संतों का जीवन प्रेरणादायी- डॉ. मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी,
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में धूमधाम से मनाया विश्व मधुमेह दिवस,
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बच्चों ने
हरिद्वार।
हरिद्वार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के संतों का जीवन प्रेरणादायी और अनुकरणीय है। उन्होंने सेवाश्रम में मंदिर और संतों के होने से सुखद वातावरण और सेवा की गतिविधियों की प्रशंसा की ।
उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणादायी है और मिशन के संत लोग उनके विचारों को धरातल पर उतारकर मानवता की महान सेवा कर रहे है।
डॉ मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल के परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने रामकृष्ण मिशन द्वारा स्वास्थ्य तथा अन्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को
समाज के लिए प्रेरक बताया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मिश्र ने कहा कि आजकल हॉस्पिटलों में भी होटल कल्चर प्रचलन में हो गया है। रोगी के तीमारदारों को मरीज से मिलने नहीं दिया जाता । उन्होंने कहा कि इस तरह के हॉस्पिटल होने चाहिए जहां पर वह अपने परिवार के रोगी के साथ बैठ सके , कुछ बात कर सके ताकि उनका मनोबल बढ़े।

मधुमेह से पीड़ित बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,
उन्होंने रामकृष्ण मिशन द्वारा स्वास्थ्य तथा अन्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को समाज के लिए प्रेरक बताया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि टाइप एक मधुमेह रोगी बच्चों ने जिस तरह डाइट और योग से अपना मनोबल बढ़ाकर जीवन में सफलता प्राप्त की, और उसको आज सबके सामने एक मिसाल के रूप में कायम किया वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
विशिष्ट अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि वे बच्चों की प्रस्तुति देखकर बहुत ही अभिभूत है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और पुलिस दोनों को 24 घंटे हर दिन कार्य करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम लोग जागरूकता के माध्यम से अपराध और बीमारी को काफी हद तक कम कर सकते हैं जिसके लिए पुलिस भी आज सोशल मीडिया का सहारा लेकर सबको साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरुक कर रही है। कॉविड और अन्य महामारियों के दौरान रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम द्वारा की गई सेवाएं की उन्होंने सराहना की।

इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज ने स्वामी विवेकानंद का चित्र, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन सुरभि एवं नर्सिंग सुपरीटेंडेंट मिनी योहानन ने संयुक्त रूप से किया। जबकि कार्यक्रम का संयोजन लेखिका साहित्यकार डॉ राधिका नागरथ ने किया।
रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप के बच्चों, अभिभावकों, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं और साधु संतों ने भव्य रूप में विश्व मधुमेह दिवस और बाल दिवस मनाया। मधुमेह से बचने के लिए रोकथाम कैसे की जाए इस विषय पर एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई, जो रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के मुख्य द्वार से प्रारंभ हुई और कनखल के रविदास बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, कनखल थाना, वैश्य कुमार सभा मार्ग चोपटा मोहल्ला मार्ग, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, पहाड़ी बाजार रामकृष्ण मिशन चौक चौक होते हुए सेवाश्रम में समाप्त हुई। रैली में 4 साल के बच्चे से लेकर युवा, मुंबई से आए कुछ डॉक्टर और संत शामिल हुए। कनखल चौक बाजार में श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजसेवी सुधीर कुमार गुप्ता की ओर से रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को फल वितरित किए गए।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल की परिसर में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मधुमेह के रोकथाम के लिए बच्चों द्वारा हाथ से बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।स्वस्थ खान पान से किस तरह मधुमेह को दूर किया जा सकता है।इस विषय पर विचारों को लिखकर तख्ती से सब बच्चों ने आमजन को जागरूक किया। बच्चों ने म्यूजिकल चेयर, टीम बिल्डिंग गेम्स, पासिंग द बॉल आदि खेलों में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए।
मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज के बच्चों ने नाटिका द्वारा मधुमेह को रोकने के लिए सही खान-पान पर संदेश दिया। मधुमेह को हराने वाले बच्चे ,डायाचैंप वंशिका ने योग प्रस्तुति से सब का मनमोहा।
कार्यक्रम के दौरान स्वामी जगदीश महाराज, स्वामी उमेश्वरानंद मंजूनाथ महाराज, स्वामी भाव रूपानंद, डॉ स्मरजीत चौधरी, डॉ सुशील शर्मा, डॉ अर्चना कश्यप, प्रोफेसर डॉ भगवान दास, डॉ , डॉ अश्विनी अनेजा, पी कृष्णमूर्ति, गोकुल, सुगंधा आदि मौजूद रहे।
