शिवलोक स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर धूमधाम से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
शिवलोक स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर धूमधाम से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। राम , सीता और लक्ष्मण के रूप में कॉलोनी के ही तीन बच्चों अथर्व ईशान्वी और आदित्री ने प्रतिभाग किया और एकत्रित जनमानस ने उनका आरती उतार कर अभिवादन किया। श्री पवन शास्त्री जी ने सनातन धर्म की सार्थकता पर उद्बोधन दिया । उन्होंने कहा कि श्री राम केवल एक एक विग्रह नहीं पूरे भारतवर्ष का चरित्र है। उनके गुनों को हमें अपने जीवन में उतरना चाहिए। शिवलोक मंदिर समिति की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा अग्रवाल ने रामलला के अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित होने पर सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद आज का दिन आया है। उन्होंने शबरी के रोल मैं भगवान राम को अपने हाथों से बेर खिलाए और भजन सुनाया ‘ मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे,। श्रीमती नीता कपूर ने जटायु के विग्रह को राम मंदिर में द्वार पर स्थापित होने का महत्व बताया कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद संघर्ष में जितने लोगों का बलिदान हुआ, उनकी याद के रूप में यह जटायू का विग्रह लगाया गया है।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग की सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नीता कपूर, माया कपूर, रानी, पुष्पा, गीता, शशि शशि आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सबको खीर , हलवा प्रसाद बांटा गया।