Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • अलायंस क्लब इंटरनेशनल ने कांवड़ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व सेवाकार्य में लगे लोगों को वितरित की खाद्य सामग्री व पेयजल

अलायंस क्लब इंटरनेशनल ने कांवड़ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व सेवाकार्य में लगे लोगों को वितरित की खाद्य सामग्री व पेयजल

अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा कांवड़ मेले के दौरान तपती धूप में दिन-रात ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों, सी.आर.पी.एफ. जवानों एवं प्रशासनिक सेवा कार्य में लगे कर्मचारियों के प्रति सम्मान और सहानुभूति प्रकट करते हुए एक विशेष सेवा अभियान चलाया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत जटवाडा पुल से लेकर चंडी घाट पुल तक तैनात अधिकारियों और सेवाभावी कार्यकर्ताओं को शीतल पेयजल, एनर्जी ड्रिंक्स, फल, बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।

क्लब के सदस्यों ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर हर एक सुरक्षा कर्मी तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई और उनका मनोबल बढ़ाया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य, लगातार गर्मी में खड़े रहकर जन सेवा कर रहे व्यक्ति तक राहत प्रदान करना था, जो अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित हैं।

अलायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को ऐसे सेवाभाव से जुड़ना चाहिए, जिससे कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं व्यवस्था में लगे कर्मियों को भी सहयोग और सम्मान प्राप्त हो। क्लब आगे भी जनसेवा के ऐसे कार्यक्रम जारी रखेगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required