विष्णुप्रयाग बैराज, चमोली से वर्तमान में 70 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी अलकनंदा नदी में छोड़े जाने से संभावित जलस्तर में वृद्धि हेतु सतर्कता के निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनसामान्य को सूचित किया है कि विष्णुप्रयाग बैराज द्वारा अलंकनंदा नदी में दिनांक 03.08.2025 प्रातः 1:54 बजे अचानक गाद की वृद्धि होने के कारण जो पानी का बहाव 112 क्यूमैक्स था उसमें 70 क्यूमैक्स की अतिरिक्त वृद्धि की गई है इस प्रकार अलंकनंदा नदी में जल [...]