कनखल में हनुमानगढ़ी मंदिर में मनाया गया श्रावणी और रक्षाबंधन पर्व,
हरिद्वार।आज हनुमानगढ़ी मंदिर कनखल में श्रावणी उपाकर्म पर्व अनुष्ठान भव्यता सादगी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात:काल ब्राह्मणों के समूह ने प्रायश्चित हेतु हेमाद्री संकल्प माध्यम से माॅ भागीरथी के पश्चिमी तट राजघाट कनखल में शास्त्रोक्त विधि से स्नान किया। पुन: मंदिर प्रांगण में सनातन संस्कृति संकल्प बद्ध होकर ऋषि [...]
