आनंदम समुदाय ने अनूठे ढंग से मनाया पितृ दिवस
हरिद्वार।आज अंतर्राष्ट्रीय पितृ दिवस के मौके पर शिवालिक नगर स्थित स्थानीय होटल में आनंदम समुदाय के लोगों ने अनोखे ढंग से पितृ दिवस मनाया । जिसमें पिता को समर्पित गीत, स्तुति, नाटिका , नृत्य नाटिका और समाज को जोड़ने वाले मूल्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अनोखे [...]
