बड़ा हादसा: हरिद्वार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए यूपी मुरादाबाद डिपो की बस पलटी, दो दर्जन से अधिक थी बस में सवार सवारियां
हरिद्वार। हरिद्वार में आज शाम करीब 6 बजे यूपी मुरादाबाद डिपो की एक बस जो कि हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही थी। तभी बस दीनदयाल पार्किग के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे पलट गई। बस नीचे गिरने पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही बस के गिरने के वक्त नीचे कोई वाहन नहीं खड़ा था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं हादसे की खबर मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा एवं यातयात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां आस पास के लोगों की मदद से बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बस में बच्चों सहित करीब 30 यात्री सवार थी। वहीं दीनदयाल पार्किग के दुकानदारों ने बताया कि एक मोटर साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे पार्किंग के ऊपर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस नीचे जा गिरी। वहीं दुकानदारों ने बताया कि बस के गिरते ही धमाके की आवाज़ आई। जिस पर देखा कि एक बस पुल से नीचे गिर गई है। वहीं दुकानदारों ने मानवता का परिचय देते हुए सवारियों को बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई। वहीं पुलिस बस को बाहर निकालने के प्रयास कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा, सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार, यातायात प्रभारी जगदीश रावत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक बस में बैठी सवारियों की घायल होने की खबर मिली है और घायल सवारियों को अस्पताल पहुंचा जा चुका है।