बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम पर दिनदहाड़े डकैती, जेवरात लूटकर ले गए बदमाश
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर मोड़ स्थिित बालाजी ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती पड़ने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान बदमाशों ने दो राऊंड फायर भी किया।
सूचना पर मौके पर पहुंची नपुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है। बताया गया कि बदमाशों ने शोरूम में घुसकर मिर्च का स्प्रे किया और जेवरात लूटकर ले गए। बदमाशों की संख्या 5 बतायी गई है। जो बाईकों पर सवार होकर आए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस कई जगहों पर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और जल्दी इस इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस मामले का जांच अधिकारी तेज दरबार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को बनाया गया है जो इस तरह के पेचीदा मामले खोलने के विशेषज्ञ माने जाते हैं। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार डेर शाम तक शोरूम में डटे रहे और कई जानकारियां एकत्रित करते रहे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस इस मामले को तह तक जाकर जाएगी। ज्वेलर्स कंपनी के मैनेजर प्रणव खत्री का कहना है कि पहले दो युवक हरियाणा की भाषा में बोल रहे थे और वे शोरूम में एक ग्राहक के रूप में आए और सामान को लेकर जानकारी देने लगे उनके पीछे दो युवक और आए और उनमें से एक युवक ने हमारे ऊपर फायरिंग की उसके बाद पांचवां युवक आया जो बहुत लंबा चौड़ा हट्टा कट्टा था और इन सब डकैतों ने शोरूम में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को शोरूम के दफ्तर में बंद कर दिया और शोरूम में तोड़फोड़ की। शोरूम के कमरे में सभी कर्मचारियों को बंद करने के बाद जमकर लूटपाट की और शोरूम के सभी कीमती जवाहररात आभूषण लूट कर ले गए और जाते समय कर्मचारियों को धमकी दी और उनका कमरा खोलकर उनके ऊपर मिर्ची का छिड़काव गया। इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है और ज्वेलर्स शोरूम के मालिक अपने को असुरक्षित समझ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आज जिस ज्वैलर की दुकान पर डकैती पड़ी उसमें कम से कम 10 करोड रुपए का सामान डकैत टूट कर ले गए।