Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • CM Dhami ने दी प्रदेशवासियों को ”इगास” और बूढ़ी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

CM Dhami ने दी प्रदेशवासियों को ”इगास” और बूढ़ी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

हमारी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के संरक्षण के लिए समस्त प्रदेशवासियों द्वारा स्थानीय लोकपर्वों को पूरे उत्साह के साथ मनाना एवं इन्हें हमारी आने वाली पीढ़ी तक ले जाने का प्रयास सराहनीय है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल दिशा-निर्देशन में पिछले वर्ष सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों का सफल रेस्क्यू किया गया था, जिसके उपरांत हमने देवभूमि के लोकपर्व “इगास” को हर्ष पर्व के रूप में सभी श्रमिकों के साथ मनाया था। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि आज हमारी सरकार के प्रयासों से लोकपर्व “इगास” को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है और राज्य के बाहर भी इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों, परंपराओं और लोकपर्वों को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए हम पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध हैं।

एक बार पुनः आप सभी को लोकपर्व “इगास” और बूढ़ी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

आपका,
पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required