Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • बड़ी खबर(देहरादून) सोशल मीडिया पर गलत सूचना ना फैलाएं यह 6 सदस्यीय टीम रखेगी नजर, होगी कार्रवाई।।

बड़ी खबर(देहरादून) सोशल मीडिया पर गलत सूचना ना फैलाएं यह 6 सदस्यीय टीम रखेगी नजर, होगी कार्रवाई।।

देहरादून से बड़ी अपडेट है अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके अलावा वह रोजाना सोशल मीडिया पर जानकारी भी अपलोड करेगा।

एमडीडीए फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्लॉटिंग, निर्माण लेआउट पास कराने, फ्लैटों की बिक्री और अन्य संबंधित पहलुओं से जुड़ी भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में इसके लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया। यह टीम सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों पर नजर रखेगी और प्राधिकरण के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और हैंडल से लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने का काम करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों के सक्रिय होने से कुछ असामाजिक तत्व स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन और प्रचार करके लोगों को आकर्षित करते हैं जो अंततः धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। स्थिति का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्राधिकरण ने छह सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में सहायक अभियंता सुधीर कुमार गुप्ता, अनुसचिव एकता अरोड़ा, अपर अभियंता प्रवेश नौटियाल व नैंसी शर्मा के साथ सहायक लिपिक कलम सिंह बिष्ट व प्रोग्रामर नीरज सेमवाल शामिल हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि यह टीम सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों पर नजर रखेगी। यह टीम अपने काम की साप्ताहिक रिपोर्ट भी देगी। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि टीम को एमडीडीए की दैनिक गतिविधियों जैसे निर्माणों की सीलिंग, अतिक्रमणों को ध्वस्त करने और अन्य कार्यों की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेजों पर नियमित रूप से पोस्ट करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required