हरिद्वार में भाजपा की उम्मीदवार किरण जैसल मेयर चुनाव में आगे,भाजपा का मेयर और बोर्ड पर पूर्ण बहुमत में आने की प्रबल संभावना ,मदन कौशिक हरिद्वार के चुनाव मे सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे
हरिद्वार।
हरिद्वार में नगर निगम के चुनाव में भाजपा मेयर की उम्मीदवार श्रीमती किरण जैसल बहुत बढ़त बनाए हुए हैं क्योंकि कांग्रेस ने जो उम्मीदवार खड़ा किया है उसका कोई जन आधार हरिद्वार में नहीं दिखाई देता और जाति समीकरणों से भी कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती अमरेश देवी बहुत पिछड़ी हुई है कांग्रेस हरिद्वार में बहुत गुटों में बटी हुई है हरीश रावत प्रीतम सिंह यशपाल आर्य का खेमा इन चुनाव से दूरी सी बनाए हुए हैं क्योंकि हरिद्वार में कांग्रेस ने अमरेश देवी को टिकट दिया है जो दिवंगत नेता अमरेश कुमार के शिष्य बालियान की माताजी है अमरीश के शिष्य बालियान का यहां कोई जन आधार नहीं है और उनका चुनाव अमरीश गुटके नेता मुरली मनोहर लड़ा रहे हैं जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय पालीवाल प्रदीप चौधरी विकास चौधरी चुनाव से लगभग दूरी बनाए हुए हैं जिस तरह पिछले नगर निगम के चुनाव में अनीता शर्मा के साथ पूरी कांग्रेस एकजुट हो गई थी वैसी एकता इस बार कांग्रेस में नहीं दिखाई दे रही है वार्डों में भी कांग्रेस की स्थिति बहुत पतली है इस बार का चुनाव मदन कौशिक के चारों ओर हो रहा है और मदन कौशिक के विश्वासपात्र भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती किरण जैसल शुरू से ही बढ़त बनाए हुए हैं और वार्डों में भी भाजपा की स्थिति कांग्रेस से बहुत अधिक मजबूत है और भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास तिवारी का कहना है कि इस बार भाजपा मेयर का चुनाव भारी मत से जीतेगी साथ ही वार्डों में भी भाजपा पूर्ण बहुमत में आ जाएगी इस तरह से इस बार पूरा बोर्ड भाजपा का बनने की संभावना है जबकि पिछली बार मेयर का चुनाव कांग्रेस की अनीता शर्मा ने जीता था परंतु बोर्ड में बहुमत भाजपा का था जिस कारण पूरे 5 सालों में बोर्ड में कोई काम ढंग से नहीं हो पाया इस बार चुनाव में कॉरिडोर और मेडिकल कॉलेज का मामला उठा परंतु कांग्रेस इसका फायदा गुडबाजी के कारण नहीं उठा पा रही है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा अपने बूते चुनाव हरिद्वार में लडवा रहे हैं परंतु उनके सभी पासे उल्टे जा रहे हैं। इस बार नगर निगम के चुनाव में हरिद्वार में मदन कौशिक भाजपा के सभी नेताओं में सबसे ताकतवर रूप में उभर कर सामने आए हैं और चुनाव की पूरी कमान उन्होंने अपने हाथ में ले रखी है इस समय मदन कौशिक की हवा हरिद्वार में चल रही है आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिप्रा सैनी का कोई प्रभाव चुनाव में नहीं दिखाई दे रहा है कांग्रेस की तो गति खराब है कांग्रेस को तो मेयर का कोई मजबूत उम्मीदवार भी इस बार नहीं मिला बदन कौशिक ने साबित कर दिया है कि वह हरिद्वार की राजनीति के सबसे ताकतवर नेता है इस बार मदन कौशिक और आदेश चौहान नगर निगम के चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और उन्हें हरिद्वार के सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का वरद हस्त मिला हुआ है वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का खेमा चुनाव से नदारद है।