रामकथा चिता और चिंता दोनों दूर करती है- स्वामी रामभद्राचार्यकनखल में गंगा के पावन तट पर बह रही है राम कथा की सरिता
हरिद्वार।तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि राम कथा अद्भुत और विलक्षण है। जो चिता और चिंता दोनों दूर करती है। और मनुष्य को मुक्ति प्रदान करती है। इसलिए राम कथा मुक्ति और भक्ति का संगम है।आज कनखल राजघाट में आठवें दिन गंगा तट पर राम कथा की सरिता [...]