सिद्ध योगी ब्रह्मचारी जी का 41 वां पुण्यतिथि स्मृति समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया.
हरिद्वार। सिद्ध योगी ब्रह्मचारी जी का 41 वां पुण्य-तिथि स्मृति समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया।उपनगर कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर-शीतला माता मंदिर परिसर के पास स्थित सिद्ध योगी ब्रह्मचारी जी के समाधि स्थल में कार्यक्रम का आयोजन गरिमा और दिव्यता के साथ किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने ब्रह्मचारी जी को भावभीनी [...]