रूस से 16 युवाओं का दल पहुंचा देव संस्कृति विश्वविद्यालय
हरिद्वार, 4 मार्च। येकातेरिना जार्जिवना के नेतृत्व में रूस से 16 युवाओं का प्रतिनिधि मण्डल देसंविवि पहुंचा। उन्होंने शांतिकुंज व देसंविवि के आध्यात्मिक व दिव्य वातावरण में गायत्री महामंत्र की साधना की। दल ने विवि प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पंड्या से भेंटकर साधना, जीवनोत्कर्ष आदि पर मार्गदर्शन पाया। इस दौरान उन्होंने समग्र [...]