गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व कनखल गुरु अमरदास गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया
हरिद्वार।सिखों के प्रथम गुरु सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व आज तपस्थान तीजीपात शाही गुरुद्वारा गुरु अमरदास, सतीघाट, कनखल में बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ग्रंथि सरदार देवेंद्र सिंह ने [...]
