Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • 15 अप्रैल को धामी कैबिनेट की बैठक. इन अहम बिंदुओं पर होंगे निर्णय

15 अप्रैल को धामी कैबिनेट की बैठक. इन अहम बिंदुओं पर होंगे निर्णय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 15 अप्रैल यानी मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है. करीब 2 महीने बाद और वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली बार होने जा रही कैबिनेट की बैठक कई मायने में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रिज की गई भूमि को फ्रिज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

सचिवालय में आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति, महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. दरअसल, योग नीति और महिला नीति को तैयार करने की कवायद लंबे समय से चल रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इन दोनों महत्वपूर्ण नीतियों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है. यानी सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required