Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • टिहरी में महिला एवं बाल विकास विभाग हेतु जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टिहरी में महिला एवं बाल विकास विभाग हेतु जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बीआईएस देहरादून द्वारा नई टिहरी में महिला एवं बाल विकास विभाग हेतु जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्र निर्माण में गुणवत्ता की भूमिका: टिहरी में बीआईएस ने बताया मानकों का महत्व

बीआईएस द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान को मिली गति

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को महिला एवं बाल विकास विभाग हेतु जिला स्तरीय संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन, नई टिहरी में किया गया।

कार्यक्रम का समग्र संचालन एवं मार्गदर्शन भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के निदेशक श्री सौरभ तिवारी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर बीआईएस की स्टैंडर्ड प्रमोशन ऑफिसर सुश्री सरिता तिवारी एवं आर.पी टीम के सदस्य – श्री दीपक पांडे, श्रीमती स्मिता भट्ट एवं श्री संजय तिवारी – ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरुणा अग्रवाल ने की, जबकि जिला विकास अधिकारी श्री प्रो. असलम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय गौरव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरुणा अग्रवाल ने कार्यक्रम की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा साझा की गई जानकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रसारित करें। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए बीआईएस के प्रयासों की सराहना की और कहा कि गुणवत्ता को बढ़ावा देना राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय गौरव ने भी बीआईएस की इस पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने टिहरी जनपद के समस्त सीडीपीओ एवं सुपरवाइज़र्स की उपस्थिति सुनिश्चित की तथा निर्देशित किया कि भविष्य में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपभोक्ता हितों की जानकारी साझा की जाए।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी रही। वक्ताओं ने भारतीय मानकों की जानकारी, ISI चिह्नित उत्पादों के चयन की महत्ता एवं उपभोक्ताओं के अधिकारों पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required