भूंकप के झटकों से हिली धरती, तीव्रता 5.9 मापी गई
भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत भारत के कई हिस्से कांप गए। दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के लोगों ने भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किये। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में बुधवार सुबह-सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी तीव्रता इतनी तेज थी कि इसका असर भारत के कई इलाकों में महसूस किया गया। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में ये झटके महसूस किए गए। सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान और तजाकिस्तान में रहा।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 75 किलोमीटर की गहराई में था। जानकारी के अनुसार 5.9 तीव्रता का भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली माना जाता है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।