Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • हरिद्वार में आकांक्षा हाट: महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

हरिद्वार में आकांक्षा हाट: महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने लिया आकांक्षा हाट का जायजा।

महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग के दिए निर्देश।

हरिद्वार, 29 जुलाई 2025: नीति आयोग के 6-दिवसीय ‘संपूर्णता अभियान’ के तहत हरिद्वार में आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को सशक्त बनाना है। आज, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने व्यक्तिगत रूप से इस हाट का भ्रमण किया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। उनकी पहल पर यह हाट हर की पौड़ी स्थित सीसीआर टावर के सामने 2 अगस्त 2025 तक चलेगी।
आज, हाट के दूसरे दिन, विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे डेयरी उत्पाद, जूट के बैग, हस्तनिर्मित वस्त्र, शहद, सिंघाड़े के आटे के बिस्कुट, लिप्पन आर्ट और राखियाँ आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। कुल 8 स्टॉलों पर शानदार बिक्री दर्ज की गई, जो इस पहल की सफलता का स्पष्ट संकेत है।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने हाट का जायजा लेते हुए महिलाओं से मुलाकात की और उनके उत्साह को बढ़ाया।यह प्रयास महिलाओं के कौशल को पहचानकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने महिला उद्यमियों से मिलकर उनके उत्पादों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही, अन्य अधिकारियों ने भी उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए खरीदारी की। जिला प्रशासन, नीति आयोग और ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के संयुक्त सहयोग से आयोजित यह हाट महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए एक बड़ा बाज़ार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
ग्राहकों की प्रतिक्रिया के लिए “हुनर की छाप” हैंड पेंट और हैंड रिटन फीडबैक बोर्ड की व्यवस्था भी की गई है।
इस दौरान सीडीओ के साथ परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required