रामानंद इंस्टिट्यूट में हुआ स्वास्थ्य मेला एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
रामानंद इंस्टिट्यूट में हुआ स्वास्थ्य मेला एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार।
रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल एवं माँ गंगे ब्लड बैंक के द्वारा स्वास्थ्य मेला एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, निदेशक श्री वैभव शर्मा जी, मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्या जी एवं विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह द्वारा सामूहिक रूप से किया गया ।
कार्यक्रम में सम्मानित अथिति के रूप में ए०सी०एम०ओ० डॉ० रमेश कुंवर भी उपस्थित रहे ।
संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी ने बताया कि हमें अपने स्वास्थ की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जो कि ने केवल शारीरक अपितु मानसिक एवं आत्मिक रूप से भी जुड़ा हुआ है ।
मुख्य अथिति श्री मनोज कुमार आर्या जी ने छात्रों को कहा की मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति स्वस्थ शरीर है । स्वस्थ व्यक्ति ही समृद्ध जीवन व्यतीत करता है ।
विशिष्ट अथिति डॉ० राजेश कुमार सिंह ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा की हमें अपने शरीर की नियमित जाँच कराते रहना चाहिए ।
सम्मानित अथिति डॉ० रमेश कुंवर ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को रक्त एवं अंग दान करने के लिए प्रेरित किया ।
संस्थान के निदेशक श्री वैभव शर्मा जी ने कहा कि जिन व्यक्तियों के शरीर स्वस्थ होते है वही अपने उद्देश्यों को पाने में सफल होते है इसी दिशा में संस्थान में स्वस्थ मेले का आयोजन किया गया एवं समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है ।
स्वास्थ्य मेले में पैथोलॉजी काउंटर पर कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, शुगर आदि की जाँच निशुल्क की गयी एवं हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा की जाँच करने वाला बीएमडी टेस्ट भी निशुल्क किया गया । साथ ही छात्र एवं शिक्षकों के नेत्रों की जाँच विशेष मशीनो द्वारा की गयी ।
स्वास्थ्य मेले में त्वचा एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ डॉ० नेहा शर्मा से 60 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों ने परामर्श लिया । सीमा डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने अपनी मोबाइल डेंटल यूनिट के साथ छात्रों एवं शिक्षकों का दन्त परीक्षण किया ।
माँ गंगे ब्लड बैंक हरिद्वार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों एवं शिक्षकों ने रक्तदान किया जिसमे कुल 55 यूनिट रक्त का दान हुआ । रक्तदान शिविर में अचिन्त्य, भूमिका, वंश, रितेश, जीशान, नितिन, गीता, सादिया, केशव, साक्षी, विजय , जतिन, कल्पना आदि छात्रों ने एवं डॉ० रोहित, मनुज, स्वप्निल, अंकित, मंजीत, हिमांशु, गरिमा, प्रियंका, कृतिका, शिव, मितांशी, रवि आदि शिक्षकों द्वारा रक्तदान किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा गणेश चतुर्थी पर आयोजित स्केच एवं ड्राइंग कम्पटीशन के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र आयुषी, जैस्मिन, ख़ुशी, उज़्मा, अंजलि एवं विराज है।
हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों में सेवा देने वाले संस्थान में अध्यनरत विशु, कार्तिक, देवराज, कृष्णा, दीपांशु, शानू, लक्षित, निहारिका, शाहिद, गुंजन, सुहैल एवं रजत को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर आयोजित सभा में वंश, हिमांशी एवं रितिका ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को स्वस्थ मेला एवं रक्तदान शिविर के लाभ के बारे में जानकारी दी ।
स्वास्थ्य मेले एवं रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में डॉ० मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, सचिन विश्नोई, कुसुम लता, शिवांगी वर्मा, नवीन, आशु, शिखा, श्वेता, गरिमा, मनीषा, मनविंदर, विश्वजीत, राबिता, नैना, कुनिका, संकल्प, संगीता, हर्षिल, कानन, राधिका आदि ने अपना योगदान दिए एवं मंच का सफल संचालन मनुज उनियाल द्वारा किया गया ।