अल्मोड़ा जिले में 43 शिक्षकगणों को “न्याय प्रेरणा शिक्षक” सम्मान से सम्मानित किया गया,शिक्षक समाज का शिल्पी होता है-शचि शर्मा
अल्मोड़ा जिले में 43 शिक्षकगणों को “न्याय प्रेरणा शिक्षक” सम्मान से सम्मानित किया गया,शिक्षक समाज का शिल्पी होता है-शचि शर्मा अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा शिक्षक दिवस समारोह के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जागरूकता अभियान “गुरु शक्ति-न्याय शक्ति: ज्ञान से न्याय की ओर” के अनुक्रम में जिला न्यायालय सभागार अल्मोड़ा में समस्त जनपद के 43 चयनित सर्वोत्तम शिक्षकगणों को “न्याय प्रेरणा शिक्षक” के रुप में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तारीराम पी एम श्री रा0 आ0 प्रा0 वि0 चिलियानौला, त्रिलोक सिंह अधिकारी रा0 जू0 हा0 गवाड़ द्वाराहाट, राजीव मासीवाल रा0 प्रा0 वि0 पटल गाँव चौखुटिया, विजया पंत रा0 बा0 इ0 का0 अल्मोड़ा, पूनम साह रा0 प्रा0 वि0 बिरौडा़, भगवती मनराल रा0प्रा0 वि0 रुचियाखाल, सतीश कुमार गुप्ता रा0 प्रा0 वि0 बूंगीधार स्याल्दे, बालादत्त पाण्डे रा0 आ0 प्रा0 वि0 कलियालिगुड़ स्याल्दे, सुशील चंद्र तिवारी रा0 इ0 का0 भेटाबड़ौली, विनोद कुमार रा0 इ0 का0 असगॊली, नागेन्द्र सिह चौहान रा0 आ0 प्रा0 वि0 देवायल सल्ट आदि शिक्षकगणों को सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को मौलिक अधिकार और कर्तव्य, बाल अधिकार एवं संरक्षण, महिला सुरक्षा कानून, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सुरक्षा, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत निःशुल्क कानूनी सहायता आदि विषयों के संबंध में जागरूक कर सशक्त नागरिक बनाने हेतु प्रेरित करना है व उनके योगदान की सराहना करना है। नशा मुक्ति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के विषय में भी शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पी होता है। समाज में शिक्षक का सर्वोच्च स्थान है।