Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आपदा पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद देने का किया निर्णय-महंत रविंद्र पुरी महाराज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आपदा पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद देने का किया निर्णय-महंत रविंद्र पुरी महाराज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आपदा पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद देने का किया निर्णय-महंत रविंद्र पुरी महाराज

हरिद्वार।
आज हरिद्वार मायापुर में स्थित पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ों के महंतों,प्रतिनिधियों, महामंडलेश्वरों तथा साधु संतों ने भाग लिया। बैठक का संचालन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड तथा कई अन्य राज्यों में इस समय भीषण देवीय आपदा आई हुई है। और जान माल की बहुत हानि हुई है इसे देखते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फैसला किया है कि अखाड़ा परिषद और उससे जुड़े हुए सभी संत महात्मा महामंडलेश्वर मिलजुल कर आपदा पीड़ितों की मदद करेंगे और उनके पुनर्वास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय खड़ा परिषद तथा उससे जुड़े हुए अखाड़े और आश्रम हमेशा देवीय आपदा के समय राष्ट्र के साथ खड़े रहते हैं और बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी अखाड़ा परिषद् और पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा सहित कई धार्मिक संस्थाओं ने कोरोना काल में जहां राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया वहीं आम जनता को भी आर्थिक और राशन प्रदान कर सहायता प्रदान की।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required