Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह 27 जुलाई को

आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह 27 जुलाई को

रुड़की ( हरिद्वार ) 25 जुलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 24वां दीक्षांत समारोह 27 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि नैसकॉम की अध्यक्ष देवयीनी घोष होंगी,जबकि अभिषासक परिषद के अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
आइआईटी रूड़की के निदेशक प्रो कमल किशोर पंत ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 2,513 स्नातकों को उपाधि प्रदान कि जाएगी। उपाधि प्राप्त करने वालों में 1,277 स्नातक छात्र, 794 स्नातकोत्तर छात्र एवं 442 पीएचडी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस बार सबसे ज्यादा पी एचडी की डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा डिग्रियां छात्राओं को मिल रही हैं जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रो कमल किशोर पंत ने बताया कि नई शिक्षा नीति को देखते हुए हमारा प्रयास है की छात्र ऐसी शिक्षा प्राप्त करें जिससे आइआईटी के छात्रों का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहे है और आर्टिफियल इंटेलिजेन्स व रोबोट तकनीक जैसे क्षेत्रों की और भी ध्यान दें रहे है जिससे विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान की जा सके।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह कि मुख्य अतिथि देवयानी घोष प्रौद्योगिकी उद्योग की एक अनुभवी हैं और 30 वर्षों के इतिहास में नैसकॉम का नेतृत्व करने वाली प्रथम महिला हैं। आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा प्रस्तुत अवसरों की मुखर समर्थक है। उन्होंने समावेशी विकास एवं प्रगति हेतु विभिन्न क्षेत्रों में एआई के विकास व अपनाने में तेजी लाने की आवश्यकता को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने में नैसकॉम का नेतृत्व किया है। प्रेसवार्ता में डीन नवीन और वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सोनिका मौजूद थीं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required