MANA: दिन निकलते ही आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी
माणा में फंसे मजदूरों का हाल जानने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से पल पल का अपडेट ले रहे हैं। इसी क्रम में सीएम आज सुबह आपदा परिचालन केंद्र पहुंच गए और वहां अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की रिपोर्ट जानी।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किये। बतादें इस घटना में फंसे 50 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। चार की अभी भी तलाश जारी है। वहीं दूसरी ओर माणा-बद्रीनाथ में एवलांच में फंसे शेष मजदूरों की तलाश के लिए SDRF की एक टीम विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा के साथ रवाना हो गई है।
पुलिस महानिरीक्षक, SDRF रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार माणा में एवलांच के दौरान लापता मजदूरों की खोज के लिए SDRF की एक विशेषज्ञ टीम को विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (V.L.C) एवं थर्मल इमेज कैमरा के साथ सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। इन उपकरणों की सहायता से सर्चिंग का कार्य किया जाएगा।