Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • मंगलौर: अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने समर्थकों के साथ झोंकी ताकत, स्वामी यतीश्वरानंद ने नुक्कड़ बैठकों में बताया सीएम धामी का विजन

मंगलौर: अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने समर्थकों के साथ झोंकी ताकत, स्वामी यतीश्वरानंद ने नुक्कड़ बैठकों में बताया सीएम धामी का विजन


हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के अंतिम दिन कस्बा मंगलौर से लेकर पूरे क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ बैठकें करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि समुचित विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा का विधायक चुनना जरूरी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की मंगलौर विधानसभा में सर्वसमाज में अच्छी पकड़ है। वे कई सालों से मंगलौर, नारसन क्षेत्र के गांवों में निरंतर जनसंपर्क करते हुए जनता की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं। जिला पंचायत, ब्लॉक, समितियों की तमाम योजनाओं से क्षेत्रों में विकास कार्य करवा रहे हैं। अब मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है तो स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने के लिए प्रचार प्रसार में ताकत झोंक रखी है। स्वामी यतीश्वरानंद ने नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार के अंतिम दिन तक जनता को कमल के फूल पर मतदान करने की अपील कर रहे है। पिछले 15 दिनों से लगातार गावों में बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने ग्राम बुड़पुर, जट्ट, मोहम्मदपुर जट्ट, मंगलौर में मानक चौक, लिब्बरहेडी, नारसन कला, टिकौला, मुंडलाना आदि गांवों में बैठकें की। बैठकों एवं नुक्कड सभाओं में शामिल होकर भाजपा प्रत्याश करतार सिंह भड़ाना को मतदान करने की अपील की है। स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि मंगलौर क्षेत्र में सत्ताधारी पार्टी का विधायक न होने के चलते हुए समुचित विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इसलिए हर क्षेत्र, गांव, गली, मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनमानस को मिले, इसके लिए भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करना होगा।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस बार किसी के बहकावे में नहीं आना है। भाजपा ही ऐसी पार्टी में जिसमें सभी जात, धर्म का समुचित विकास होता है।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा काम उत्तराखंड प्रदेश बनने से होने थे, वह अब करतार सिंह भड़ाना के विधायक बनने से होंगे। उन्होंने दस जुलाई को कमल के फूल पर मतदान कर भारी मतों से भड़ाना को जिताने को आह्वान किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व चेयरमैन चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला, चेयरमैन सुशील राठी, सह संयोजक दिनेश पंवार, नवनीत राठी, राजेश, आदित्य बृजवाल, जिला पंचायत चेयरमैन चौधरी किरण सिंह, झबरेड़ा चेयरमैन मानवेंद्र सिंह, धर्मपाल ठेकेदार, पार्षद अनुज सिंह, कविंद्र सिंह, अशोक चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, अरविंद राठी आदि ने भी केंद्र और राज्य सरकार के विजन केा बताया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required